What is Digital Electronics
What is Digital Electronics
Digital Electronics
Introduction -
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग हम डाटा प्रोसेसिंग , कन्ट्रोल सिस्टम , संचार तथा मापन में करते हैं । Analog electronics मे आउटपुट वोल्टेज इनपुट वोल्टेज के अनुसार परिवर्तित होते रहते हैं अर्थात् आउटपुट वोल्टेज के अनन्त मान होते हैं । वह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट जो दो स्टेट ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया जाता है . डिजिटल सर्किट कहलाता है । इस प्रकार डिजिटल सर्किट में आउटपुट वोल्टेज की केवल दो अवस्थाएँ होती है / इलेक्ट्रॉनिक्स की वह ब्रांच जिसमें हम डिजिटल सर्किट का अध्ययन करते हैं , डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स ( digital electronics ) कहलाती है ।
सिग्नल को दो भागों में बांटा गया है
1. एनेलॉग सिग्नल ,
2. डिजिटल सिग्नल
1.Analog Signal -एनेलॉग सिग्नल के अनन्त मान होते है तथा ये सिग्नल समय के साथ - साथ लगातार परिवर्तित होते रहते हैं । Sine wave , Triangular wave इत्यादि एनेलाँग सिग्नल के उदाहरण हैं ।


Post a Comment